धारा लक्ष्य समाचार पत्र
संग्रामपुर/अमेठी। शारदीय नवरात्र के पहले दिन जिले के देवी मंदिरों में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। सोमवार तड़के सुबह 4 बजे से ही संग्रामपुर क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध शक्ति पीठ माता कालिकन धाम मे दर्शनार्थियों का तांता लगना शुरू हो गया, जो कि दिन भर जारी रहा। पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के साथ ही भक्तों ने उपवास रखकर मां से आशीर्वाद मांगा।
सोमवार का दिन होने के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ और अधिक बढ़ गई। मंदिर परिसर में कुंभ मेले जैसा नजारा रहा। मंदिर के बाहर सजी दुकानों पर नारियल, चुनरी, जौ, तिल, मिठाई और माता दुर्गा की आकर्षक मूर्तियों व पोस्टरों की खरीदारी के लिए भारी भीड़ जुटी रही। सुरक्षा की दृष्टिगत क्षेत्र के तीन से चार थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग-अलग कतारों की व्यवस्था की गई, जिसमें महिलाओं के लिए विशेष लाइन लगाई गई। सेवा समितियों के सदस्यों और पुलिस प्रशासन के सहयोग से दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रही।
मंदिर के पीठाधीश्वर श्री महाराज ने बताया कि आदिशक्ति मां कालिका का डंका पूरे देश में गूंजता है, इसलिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां आकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार नवरात्र पूरे 9 दिनों का रहेगा।
इस पर थाना संग्रामपुर प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महिला सुरक्षा केंद्र, पुलिस बूथ, बेरीकेटिंग और प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। जिससे कि किसी भी श्रद्धालु को दर्शन-पूजन में कोई असुविधा नहीं होगी।
