Raybareli UP: परिवहन मंत्री ने नवरात्रि के पर्व पर पवन पुत्र की चौखट पर टेका माथा, प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए की कामना

जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली 

बछरावां रायबरेली। प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री एवं प्रतापगढ़ जनपद के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह अपने प्रभारी जनपद प्रतापगढ़ जाते हुए रायबरेली की सदर विधायिका अदिति सिंह के साथ जनपद के सिंह द्वार पर स्थित प्रसिद्ध पीपलेश्वर चुरूवा हनुमान मंदिर में माथा टेक कर पवन पुत्र का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने नवरात्रि के पावन पर्व पर पवन पुत्र से प्रदेश वासियो के सुखद व स्वस्थ जीवन एवं कल्याण की कामना की है।

जानकारी प्राप्त हुई है कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह अपने प्रभारी जनपद प्रतापगढ़ किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए समाजवादी पार्टी की सरकार पर जोरदार हमला बोला और कहा कि समाजवादी पार्टी आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने का काम करती है। अब प्रदेश में उनकी सरकार दोबारा आने वाली नहीं है।

2012 में उनकी सरकार मुलायम सिंह जी के कारण बनी थी। साथ ही साथ उन्होंने मंगलवार को जेल से छूटे सपा के कद्दावर नेता आज़म खान के बहुजन समाज पार्टी में जाने के सवाल पर कहा कि राजनीति में सब कुछ जायज है, किसी भी समय कोई कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है इसलिए कुछ भी हो सकता है। इस मौके पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के कई नेतागण एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts