धारा लक्ष्य समाचार पत्र
अमेठी। जिले के विकासखंड अमेठी क्षेत्र के ग्राम पंचायत महमूदपुर मे स्थित अस्थाई गौशाला की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। गौशाला में अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि आए दिन 2 से 3 गोवंशों के शव मिलने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मृत गोवंशों के शव कई बार सड़क किनारे पड़े रहते हैं, जिन्हें कौव्वें और अन्य जानवर नोचते रहते हैं। यह न केवल संवेदनशीलता को झकझोरता है, बल्कि साफ-सफाई और व्यवस्था की हकीकत भी उजागर करता है।
ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदार विभाग और प्रशासन इस स्थिति पर आंख मूंदे बैठे हैं। हो सकता है कि गौशाला में पर्याप्त चारा-पानी और देखभाल न होने से गोवंशों की मौतें लगातार हो रही हो।
लोगों ने प्रशासन से जल्द व्यवस्था सुधारने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
इस पर खण्ड विकास अधिकारी अमेठी बृजेश सिंह ने कहा कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
