Barabanki UP: दर्जनों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से की शिकायत, जांच के आश्वासन श्री साईं इंफ्रा पर कब्रिस्तान खोदने का आरोप

धारा लक्ष्य समाचार पत्र 

भूमि पर जबरन कब्जा करने से ग्रामीण परेशान।धारा लक्ष्य समाचार

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी।।
बाराबंकी के करमें मऊ गांव में श्री साईं इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड पर कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने का गंभीर आरोप लगा है। दर्जनों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से शिकायत की है, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए हैं।

त्रिवेदीगंज विकास खंड क्षेत्र के करमें मऊ गांव में ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय कर्मचारियों की मिलीभगत से श्री साईं इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड गरीबों की भूमि पर जबरन कब्जा कर रही है। उनका कहना है कि जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
किसान अनुज, राकेश, रंजीत, आकाश कुमार, निर्मला, राम कुमार, गरीबे, रामनरेश, रामेश्वर और सुमिरन ने बताया कि भू-माफियाओं ने अधिकारियों से मिलीभगत कर रातोंरात सैकड़ों हरे-भरे पेड़ जेसीबी मशीन से उखाड़ दिए।

ग्रामीणों का आरोप है कि राम किशोर और अमन ने जेसीबी मशीन से उनकी पुस्तैनी कब्रिस्तान पर भी कब्जा कर पूर्वजों की समाधियों को खोद दिया।

इस संबंध में उपजिलाधिकारी राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है और इसकी जांच कराई जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts