धारा लक्ष्य समाचार पत्र
शिवरतनगंज/अमेठी। जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैया का पुरवा मजरे महिया सिंदुरिया के पास पानी टंकी के निकट सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में सड़क पर आई भैंस की भी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम दो युवक और एक महिला एक बाइक पर सवार होकर शिवरतनगंज की ओर जा रहे थे। नैया का पुरवा के पास अचानक एक भैंस सड़क पर आ गई, जिससे तेज रफ्तार बाइक उससे जोरदार तरीके से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर ही भैंस ने दम तोड़ दिया।
वहीं, बाइक सवार युवकों में से एक अयोध्या प्रसाद (28) पुत्र बुधई निवासी जैतपुर, थाना शिवरतनगंज ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया।हादसे में महिला अनारकली और बेटा रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को सीएचसी सिंहपुर भेजवाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। एक ही गांव के तीन बाइक सवार रहने वाले है।
थाना अध्यक्ष विवेक सिंह ने बताया मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल मां अनार कली उसका बेटा रिंकू का इलाज सीएचसी में जारी है तथा घटना की आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
