Amethi UP: तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे रखे ईंट के चट्टे से टकराया, दो घायल

करीब दो घंटे कड़ी मशक्कत करने के बाद खलासी को निकाला जा सका बाहर। 

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

जायस/अमेठी। जिले के जायस थाना क्षेत्र अंतर्गत रायबरेली सुल्तानपुर मार्ग पर स्थित वहाबगंज में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। पंजाब नेशनल बैंक के समीप करीब ढाई बजे अचानक एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे ईंट के चट्टे से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे खलासी का पैर सीट और बॉडी के बीच फंस गया। ड्राइवर बाल-बाल बच निकला, लेकिन खलासी घंटों तक फंसा दर्द से कराहता रहा।

हादसे की वजह बनी नींद पुलिस व स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे का मुख्य कारण ट्रक ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है। रात के समय लंबी दूरी तक वाहन चलाने से थके ड्राइवरों को नींद के झोंके अक्सर आ जाते हैं, और कई हादसे इन्हीं कारणों से घटित होते हैं। देर रात हुआ यह हादसा भी इसी लापरवाही और थकान का परिणाम माना जा रहा है। स्थानीय लोगों की तत्परता जैसे ही जोरदार आवाज हुई,

आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। घटनास्थल पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि क्लीनर ट्रक में बुरी तरह फंसा हुआ दर्द से तड़प रहा है। ग्रामीणों ने बिना देर किए पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में कोतवाली जायस की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू ऑपरेशन चला दो घंटे पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर क्लीनर को निकालने का प्रयास शुरू किया,

लेकिन उसका पैर सीट और गाड़ी के बीच इस कदर दबा था कि साधारण तरीके से निकालना संभव नहीं था। आखिरकार वेल्डर को बुलाया गया और कटर मशीन की मदद से ट्रक के हिस्से को काटा गया। यह प्रक्रिया करीब दो घंटे तक चली। कड़ी मशक्कत के बाद जब क्लीनर को सुरक्षित बाहर निकाला गया,

तो वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। इलाज के लिए रेफर पुलिस ने घायल क्लीनर को तुरंत 108 एंबुलेंस के जरिए असैदापुर स्थित जिला अस्पताल गौरीगंज भिजवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं ट्रक चालक को मामूली चोटें आईं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

पुलिस की कार्रवाई जायस कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts