धारा लक्ष्य समाचार पत्र
अमेठी। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जनपद के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालय पन्हौना एवं केजीबीवी की छात्राओं ने निकटवर्ती सरकारी अस्पताल का भ्रमण किया। इस दौरान छात्राओं ने अस्पताल की विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं व प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के तहत छात्राओं को अस्पताल में पर्चा बनवाने, डॉक्टर को दिखाने और विभिन्न प्रकार की जांचें कराने की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
साथ ही उन्हें अस्पताल की सुविधाओं और सेवाओं का व्यावहारिक अनुभव भी कराया गया। भ्रमण के दौरान छात्राओं को संक्रामक एवं गैर-संक्रामक रोगों के बारे में बताया गया तथा उनसे बचाव के लिए आवश्यक उपायों – स्वच्छता, व्यक्तिगत साफ-सफाई और संचारी रोगों से बचाव संबंधी जानकारी दी गई।
अस्पताल भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक करना और उनमें आत्मनिर्भरता का विकास करना रहा। छात्राओं को प्रेरित किया गया कि वे उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का समय पर लाभ उठाएं और अपने साथ-साथ परिवार के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।
