Amethi UP: अमेठी के जिलाधिकारी संजय चौहान के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बनाई गई फेक फेसबुक आईडी

जिलाधिकारी ने किया खंडन, लोगों से सतर्क रहने की अपील।*

अमेठी। जनपद अमेठी के जिलाधिकारी संजय चौहान की व्यक्तिगत फेसबुक आईडी “Sanjay Chauhan Ias” के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों के पास फ्रेंड रिक्वेस्ट के लिए भेजा जा रहा है। इसकी जानकारी होने पर जिलाधिकारी संजय चौहान ने तत्काल इस मामले का खंडन जारी किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके नाम से भेजी जा रही फ्रेंड रिक्वेस्ट फर्जी है ।

और इस पर किसी को भी प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि “मेरे द्वारा किसी को भी फ्रेंड रिक्वेस्ट नहीं भेजी जा रही है। मेरी फेसबुक आईडी के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाई गई है, अतः कृपया किसी भी संदिग्ध फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें।” डीएम ने नागरिकों से अपील की कि वे ऐसे साइबर अपराधों से सतर्क रहें ।

और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना संबंधित पुलिस थाने को दें। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति के नाम से पैसे या किसी प्रकार की वित्तीय सहायता की मांग की जाती है, तो उस पर भरोसा न करें और बिना सत्यापन के किसी प्रकार का लेन-देन बिल्कुल न करें। उन्होंने लोगों से आग्रह किया ।

कि साइबर अपराधियों के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध संदेश या लिंक पर क्लिक करने से बचें। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे मामलों में तुरंत साइबर हेल्पलाइन या स्थानीय पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts