Raybareli UP: ग्राम प्रधान और हल्का लेखपाल की धमकियों से ग्रामीण भयभीत, जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली

रायबरेली के बेलाभेला ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ग्राम प्रधान विनय यादव और हल्का लेखपाल पंकज मौर्या द्वारा किए जा रहे अत्याचारों की शिकायत की। ग्रामीणों का आरोप है कि घरौनी, आवासीय और कृषि पट्टा दिलाने के नाम पर 20-20 हजार रुपये की मांग की गई। राशि न देने पर आर.सी. प्रपत्र 20 के तहत बेदखली की धमकी दी जा रही है।

पीड़ितों ने बताया कि ग्राम प्रधान के चहेते कुछ लोगों ने संबंधित गाटा संख्या पर जबरन कब्जा कर बस्ती में बसावट कर दी और लाठी-डंडा व सरिया से डराया-धमकाया। अधिकांश निवासी अनुसूचित जाति व पिछड़े समाज के हैं और उनके पास कृषि भूमि सीमित है।

कब्जा की गई भूमि पर सरकारी कालोनी व शौचालय बने हुए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई, सुरक्षा और उनके अधिकार सुनिश्चित करने की मांग की है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts