Raybareli UP: भुगतान न मिलने से भड़कीं आशा बहुएं, डीएम कार्यालय का किया घेराव

जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली

रायबरेली।जुलाई माह से भुगतान न होने से नाराज़ आशा वर्कर्स ने मंगलवार को डीएम कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया।आशा बहुओं ने अपनी मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं तो वे सीएमओ कार्यालय का घेराव कर भूख हड़ताल करेंगी।

आशा वर्कर्स का आरोप है कि पोलियो, आभा और आयुष्मान योजनाओं का भुगतान महीनों से लंबित है। जिला अस्पताल और एम्स में डिलीवरी केस रेफर किए जा रहे हैं, जबकि डॉक्टरों की ओर से नसबंदी केस बढ़ाने का दबाव डाला जा रहा है।

आशा बहुओं ने मांग की है कि उन्हें न्यूनतम ₹18,000 और आशा संगिनियों को ₹24,000 मासिक वेतन दिया जाए, साथ ही ईपीएफ, ईएसआई का लाभ और सुपरवाइजर का दर्जा प्रदान किया जाए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts