Raybareli UP: देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए जननायक श्री राहुल गांधी जी के साथ जुड़े -अतुल सिंह

जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली

रायबरेली।ऊंचाहार कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के डलमऊ ब्लॉक के बहेरिया,नरेंद्रपुर,मनसुखमऊ,विजलामऊ,राधा बालमपुर, गंज बडेरवा,कुटिया चौराहा,पूरे गुलाब सिंह,कुरौलीदमा,सुरसना,जलालाबाद एवं गौरा ब्लॉक के माधवपुर आदि गांवों का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने चौपाल, नुक्कड़ सभाएं और जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनीं और”वोट छोड़-गद्दी छोड़” अभियान के समर्थन में लोगों से हस्ताक्षर भी कराए।श्री सिंह ने कहा कि जननायक राहुल गांधी जी देश की एकता,संवैधानिक संस्थाओं और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए।

संविधान को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं,जिसमें आप सबका सहयोग हम सब चाहते हैं।उन्होंने मोदी सरकार पर मतदाता सूची में हेराफेरी करके लगातार चुनाव जीतने का आरोप लगाया और कहा कि अब जनता समझ चुकी है और गांव-गांव,गली-गली में एक ही चर्चा है कि मोदी सरकार वोट चोरी कर रही है।

सिंह ने कहा कि ऊंचाहार क्षेत्र का विकास हमारी प्रथम प्राथमिकता है। लोग चुनाव जीतकर अपनी जेब भरने में लग जाते हैं और जनता से उनका कोई लेना-देना नहीं होता है।क्षेत्रीय विधायक पर पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाया और कहा कि उनको जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है, वे झूठे वादे और झूठे सपने दिखाने में मस्त हैं।किसान आवारा पशुओं से परेशान है और वृद्धजनो एव विधवाओ को 5 महीने से पेंशन नहीं मिल रही है।

श्री सिंह ने कहा कि ऊंचाहार की जनता हमारे परिवार की तरह है और मैं हमेशा आप सबके बीच रहकर आपकी सेवा करता रहूंगा।राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी आप सबकी पूरी चिंता करती हैं।रायबरेली का जो अभूतपूर्व विकास हुआ है,यह सिर्फ गांधी परिवार की देन है।

एम्स जैसा हॉस्पिटल और बड़े-बड़े संस्थान रायबरेली जिले में हैं।कांग्रेस सरकार ने भारत के प्रत्येक जनपद में नवोदय विद्यालय खोले थे,जिससे गरीब छात्र वहां रहकर पढ़ाई कर सकें।श्री सिंह ने कहा कि मोदी सरकार देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने का प्रयास कर रही है,इसके लिए हमारे नेता के साथ आप सब जुड़िए।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से डिप्टी एसपी आर एन गौतम,कांग्रेस वरिष्ठ नेता गजेंद्र सिंह,अजमेर सिंह,पुष्पा सिंह,उजागर यादव,उपेंद्र सिंह,मेवालाल साहू,गोलू अग्रहरि,विनोद यादव,अमित अवस्थी,गया शुक्ला,ओमप्रकाश पाल,गुड्डू कुमार,सुनील सिंह,

गंगासागर यादव,अमृतलाल गौतम,राजेश शर्मा,जागेश्वर मौर्य,प्रमोद मौर्या,कृपा शंकर,मुन्ना यादव,रमेश यादव,अरुण पटेल,विक्रम पटेल,अजय पटेल,मनीष यादव,भोला साहू,सुरेंद्र सिंह चौहान, रामदेव साहू,राजकुमार साहू,मोहम्मद सैफ,संतोष सरोज,विजय बहादुर सिंह, अरुण सरोज,प्रेम शंकर पटेल,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts