धारा लक्ष्य समाचार पत्र
पीपरपुर/अमेठी।
जिले के पीपरपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक बुजुर्ग ने अपनी नाबालिग सुपौत्री को गांव के ही एक दलित मां बेटे के द्वारा अपहृत करने का आरोप लगाते हुए, उसकी इज्जत और जिंदगी बचाने की पुलिस से गुहार लगाई है।
नाबालिग बिटिया के माता-पिता दिल्ली में रहते हैं, वह अपने बाबा आजी के साथ गांव में ही रहती थी।
पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी नातिन दीपावली के दिन सुबह लगभग दस बजे घर से किसी काम के लिए बाहर निकली लेकिन फिर वापस नहीं लौटी, जब बुजुर्ग ने अपने स्तर से जानकारी जुटाई तो पड़ोसी दलित युवक और उसकी मां के द्वारा बच्ची को लगातार बहलाने फुसलाने की बात सामने आई।
बच्ची के गायब होने के बाद से दलित के घर में भी ताला जड़ा हुआ है, ऐसे में बुधवार को पीड़ित ने पीपरपुर कोतवाली पहुंच कर बच्ची के सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगाई।
पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है।
