धारा लक्ष्य समाचार पत्र
रामगंज/अमेठी। जनपद के रामगंज थाना क्षेत्र के छीड़ा गांव में शुक्रवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 25 वर्षीय जयहिंद पुत्र राम अभिलाख के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया।
चौकी इंचार्ज रामगंज संजय सिंह ने बताया कि मृतक जयहिंद मानसिक रोगी था और उसका इलाज लंबे समय से चल रहा था। उन्होंने बताया कि जयहिंद इससे पहले भी कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था, लेकिन हर बार परिजन समय रहते उसे बचा लेते थे।
शुक्रवार को परिजन धान कटवाने के लिए खेतों में गए हुए थे। इसी दौरान युवक ने अकेलेपन का फायदा उठाते हुए कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जब परिजन लौटे तो जयहिंद को फंदे से लटका देख चीख-पुकार मच गई और घर में कोहराम फैल गया।
घटना की सूचना पर चौकी इंचार्ज संजय सिंह, दीवान प्रदीप कुमार सिंह, मनजीत यादव, रमाशंकर यादव, संदीप यादव, शोभनाथ, लहुरी बर्मा और भजन लाल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।
