Amethi UP : श्रीमदभागवत कथा के पहले निकली भव्य कलश यात्रा, भक्तिमय हुआ गांव का माहौल

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

संग्रामपुर/अमेठी। जिले के विकास खण्ड संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा भावलपुर स्थित अपने आवास पर भाजपा नेता सोनू तिवारी के द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ से पहले रविवार को माहौल उस समय भक्तिमय हो गया जब कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

जो भावलपुर, वनवीरपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों और मंदिरों का भ्रमण करते हुए मुख्य कथा स्थल पर पहुंची। पूरे मार्ग में “जय श्रीराम” और “राधे-राधे, राधेश्याम” के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा।

कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है।

पहले दिन कथा शुभारंभ आचार्य प्रभाकर पांडेय जी महराज (अयोध्या धाम) के मंगलाचरण से होगा।

इस भव्य कलश यात्रा में मुख्य यजमान कमलेश प्रसाद तिवारी व उनकी पत्नी और वेदप्रकाश तिवारी, सत्य प्रकाश तिवारी, राम शिरोमणि तिवारी, एस पी तिवारी के साथ ही गांव के सैकड़ो लोग शामिल हुए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts