धारा लक्ष्य समाचार अवांकित श्रीवास्तव
प्रथम संस्था विगत 17 वर्षो से जनपद बहराइच मे हर बच्चा स्कूल मे व पढ़ा लिखा और हर बच्चें के अधिकार सुरक्षित मुद्दे पर बाल स्नेही वातावरण बनाने व बाल श्रम के खिलाफ जन जागरूकता हेतु कार्य कर रही है, जनपद बहराइच से बड़े पैमाने पर बच्चे अन्य राज्यों जैसे महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब व तेलंगाना आदि मे बाल श्रम मे पाए गये है,
पिछले कई वर्षो से इनके रोकथाम व पुनर्वसन हेतु संस्था द्वारा अलग -अलग कई पहल व कार्यक्रम चलाये गये है, इसी कड़ी मे आगे बढ़ते हुए विगत वर्ष से बाल श्रमिकों के पुनर्वसन की पहल शुरू कि गयी जिसमे आज दिनांक 08.11.2025 को बहराइच में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में 50 बाल श्रमिकों के परिवार वालों को पुनः गुमटी व परचून के सामान का बितरण किया गया इसके पहले 1150 परिवारों को यह मदद की जा चुकी है कुल 1200 परिवारों को संस्था द्वारा व्यवसाय हेतु शैक्षिक मदद की गयी है साथ ही स्पॉन्सर्सिप कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों की शिक्षा हेतु मदद किया गया है ।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के राज्य समन्वयक अमर पाल सिंह ने किया उन्होंने कार्यक्रम मे आये हुए सभी अभिभावकों व बच्चों का स्वागत किया संस्था के जिला समन्वयक अश्विनी सिंह ने सभी को अच्छे से ब्यवसाय करने का आवाहन किया
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री सतीश श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद बहराइच से बाल श्रम हेतु अन्य राज्यों के लिए बच्चों का पलायन होता है बच्चों के बचपन को *सुरक्षित* करने व शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु प्रथम संस्था सतत प्रयत्नशील है संस्था के इस पुनीत कार्य मे हम साथ मे है ,
साथ ही बहराइच के रोडवेज बस डिपो व रेलवे स्टेशन पर जन जागरूकता किया जा रहा है! संस्था जिला प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करते हुए ऐसे अन्य व इन सभी परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का प्रयास कर रही है तथा प्रथम संस्था की तरफ से भी भविष्य मे और मदद करने का प्रयास किया जायेगा
श्रम बिभाग से सहायक श्रम आयुक्त श्री सिद्धार्थ मोदियानी ने श्रम बिभाग कि योजनाओं से सभी को अवगत कराया व संस्था के साथ हर सम्भव मदद का आश्वासन दिता
बहराइच जी आर पी व आर पी एफ ने अच्छे कार्य हेतु संस्था को धन्यवाद दिया व मदद का आश्वासन दिया
इस अवसर पर प्रथम संस्था से अमर पाल सिंह,अश्विनी सिंह, राकेश चौबे, शिवनाथ मिश्रा,रेखा देवी, पवन कुमार, गोपी चंद, सुषमा सोनी, विनोद कुमार व तमाम अभिभावक,महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे!
