धारा लक्ष्य समाचार पत्र
जगदीशपुर/अमेठी। जिले के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के मुराइन बाबूपुर सरैया गांव में बुधवार रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर नकदी और कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोर दस हजार रुपये नकद और लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य के सोने–चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। हैरान करने वाली बात यह रही कि चोरी के बाद आरोपियों ने कमरे में आग लगाने का प्रयास भी किया, ताकि सामान जलकर नष्ट हो जाए।

पीड़ित राम सजीवन मौर्य ने बताया कि बुधवार की सुबह वे दिल्ली से घर लौटे थे। शाम करीब चार बजे वे पत्नी के साथ नौड़ान कार्यक्रम में गए थे। रात करीब 11 बजे जब वे घर लौटे तो चैनल का ताला टूटा मिला। बाहर रजाई पड़ी थी और कमरे के अंदर धुआं भर गया था।

उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया। घर की जांच में पाया गया कि अलमारी से दस हजार रुपये नकद, करीब डेढ़ लाख के सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन तथा टीवी गायब थे। घटना से पीड़ित परिवार दहशत में है। उन्होंने तुरंत डायल 112 को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र यादव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, हालांकि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
