धारा लक्ष्य समाचार पत्र
अमेठी। भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (SGR) अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर और प्रतापगढ़ जिलों के सभी जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी तथा मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।
अमेठी जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ल के नेतृत्व में जिले के सभी मंडल अध्यक्ष बैठक में शामिल हुए और अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी रणनीति साझा की।
बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR/SGR) के उद्देश्य, प्रक्रिया और अपेक्षित कार्यों पर विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियाँ सौंपीं। उन्होंने कहा कि संगठन के प्रत्येक पदाधिकारी को बूथ स्तर पर सक्रिय रहकर अभियान की सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है।
अभियान के दौरान सदस्यता, मतदाता सूची के पुनरीक्षण और बूथ प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए गए।
