Sitapur Uttar Pradesh: सीतापुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 484 जोड़ों ने लिए सात फेरे

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बड़ी सौगात, मुस्लिम समुदाय के 9 जोड़े भी हुए शामिल।

धारा लक्ष्य समाचार शफीक अहमद

सीतापुर। राजकीय इंटर कॉलेज में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 484 जोड़े जीवनसाथी बने। समारोह का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में जनपद के 19 ब्लॉकों और 5 नगर निकायों से पहुंचे जोड़ों का विधि-विधान से विवाह सम्पन्न हुआ।

समारोह में ऐलिया से 14, बेहटा 19, बिसवां 58, गोंदलामऊ 39, हरगांव 30, कसमण्डा 24, खैराबाद 27, लहरपुर 09, मछरेहटा 35, महमूदाबाद 56, महोली 06, पहला 26, परसेण्डी 18, रामपुरमथुरा 08, रेउसा 10, सकरन 28, सिधौली 45, खैराबाद निकाय 07, मिश्रिख निकाय 01, महोली निकाय 13, सीतापुर निकाय 06 और बिसवां निकाय के 03 जोड़े शामिल रहे। इसके अलावा 09 मुस्लिम जोड़े—रूकसाना, रूकसार, तरन्नुम, मन्तशा, मेहर जहां, रूबीना, सैबा, शहनाज बानों और अयाशा—का निकाह भी संपन्न कराया गया। सभी नवविवाहितों को अतिथियों ने मंच से आशीर्वाद और शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बड़ी राहत है, जो सामाजिक समरसता और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करती है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़े को ₹25,000 की सामग्री, ₹60,000 की धनराशि सीधे कन्या के बैंक खाते में और आयोजन हेतु ₹15,000 व्यय के रूप में दिए जा रहे हैं। इस प्रकार प्रति जोड़ा कुल ₹1,00,000 की सहायता उपलब्ध कराई जाती है।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts