Sitapur Uttar Pradesh: जिलाधिकारी का थाना समाधान दिवस में जनसुनवाई, व पिसावां सीएचसी पर आकस्मिक निरीक्षण

शिकायतों के त्वरित निस्तारण व स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए सख्त निर्देश।

धारा लक्ष्य समाचार 

सीतापुर संवाददाता शफीक अहमद की रिपोर्ट

सीतापुर। थाना पिसावां में आयोजित संपूर्ण थाना समाधान दिवस पर महोली विधायक शशांक त्रिवेदी, जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों ने संबंधित विभागों को त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राजस्व विवादों में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर समाधान कराने पर जोर दिया।

साथ ही महिला संबंधी अपराध, भूमि विवाद, अवैध कब्जों और संवेदनशील मामलों में तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। समाधान दिवस से संबंधित सभी अभिलेखों को अद्यतन रखने और प्रत्येक शिकायत के निस्तारण का स्पष्ट विवरण दर्ज करने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी महोली देवेन्द्र कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने सुबह प्रातःकाल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिसावां का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी, ओपीडी, भर्ती वार्ड, महिला वार्ड, लेबर रूम, औषधि कक्ष, केएमसी, टीबी यूनिट और ड्यूटी कक्ष का विस्तार से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्रीय जनता को शासन की मंशा के अनुरूप बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और समुचित उपचार हर हाल में उपलब्ध होना चाहिए।

दवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं में तत्काल सुधार करने के लिए निर्देश दिए गए

निरीक्षण के दौरान बीपीएम और बीसीपीएम को व्यवस्थाओं में सुधार करने तथा भर्ती मरीजों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन व नाश्ता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। चीफ फार्मासिस्ट दयाशंकर से स्पष्टीकरण तलब करने के आदेश दिए गए।

लापरवाही मिलने पर स्टाफ नर्स रेनू देवी को फटकार लगाई गई, जबकि फैमिली काउंसलर रामखुशी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts