सीडीओ और जिलाधिकारी ने उद्योग बन्धु, सिंगल विंडो एवं ओडीओपी योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की।
धारा लक्ष्य समाचार
सीतापुर संवाददाता शफीक अहमद
सीतापुर। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिले की औद्योगिक एवं ओडीओपी योजनाओं की प्रगति को लेकर दो महत्वपूर्ण बैठकें सम्पन्न हुईं। पहली बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या ने की, जिसमें जिला उद्योग बन्धु, सिंगल विंडो तथा निवेश मित्र से संबंधित विभिन्न औद्योगिक प्रोत्साहन योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई। वहीं दूसरी बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने की, जिसमें बिसवां में स्थापित कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) की कार्यप्रणाली और उससे दरी उद्योग को होने वाले लाभ पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठकों के दौरान निवेश मित्र पोर्टल, निर्यात प्रोत्साहन योजना, ओडीओपी, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जेम पोर्टल, क्लस्टर विकास योजना, एमओयू, तथा औद्योगिक आस्थानों के रखरखाव से जुड़े बिंदुओं पर विस्तृत प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। सीडीओ ने निर्देश दिए कि सभी योजनाओं में लक्ष्य आधारित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हर हाल में कराया जाए। उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान पर भी विशेष बल दिया।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने बिसवां स्थित कॉमन फैसिलिटी सेंटर के संबंध में प्रस्तुत प्रेजेंटेशन का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि सीएफसी दरी उद्योग के तकनीकी उन्नयन, गुणवत्ता सुधार तथा उत्पादन क्षमता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कारीगरों व उद्यमियों को उपलब्ध सभी सुविधाएँ प्रभावी ढंग से संचालित हों, जिससे दरी उद्योग को एक नई दिशा और गति मिल सके।
उपायुक्त उद्योग संजय सिंह ने बताया कि ओडीओपी के अंतर्गत स्थापित यह सीएफसी दरी उद्योग से जुड़े उद्यमियों के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करने वाला महत्वपूर्ण केंद्र साबित हो रहा है।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट कृष्णानंद तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, लीड बैंक मैनेजर, सीएफसी संचालन समिति के सदस्य, संबंधित अधिकारी, उद्यमी एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे।
