धारा लक्ष्य समाचार सोनू जंग
शामली कांधला। ससुराल में गए थाना क्षेत्र के गांव गढी दौलत निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा पीट-पीट कर हत्या की गई है। शव पीएम से आने के बाद परिजनों ने गमगीन माहौल में सपुर्द ए खाक कर दिया है।परिवार जनो ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच मे जुटी हुई है।
थाना क्षेत्र के गांव गढी दौलत निवासी 28 वर्षीय मुस्तफा पुत्र इदरीश की शादी 11 वर्ष पूर्व बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के गांव सिक्का इदरीसपुर निवासी युवती के साथ हुई थी। परिवार जनों के अनुसार युवक विगत शुक्रवार की शाम को घर से अपनी ससुराल में कह कर गया था। देर शाम परिवार के लोगों को सूचना मिली कि युवक बड़ौत कोतवाली क्षेत्र की नहर पटरी पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है।
जानकारी मिलने पर युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस की मदद से युवक को बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में मेरठ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मेरठ अस्पताल ले जाते समय घायल युवक की मौत हो गई और उसने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया।पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया था।
शनिवार सवेरे शव पीएम से आने के बाद परिजनों ने गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक कर दिया है।परिजनों ने आरोप लगाया है कि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा पिटाई की गई है जिस कारण उसकी मौत हुई है। मृतक अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गया। 11 वर्षीय लड़की इंशा व 7 वर्ष का अफ्फान है,
जिनका परिवार सहित रो रो कर बुरा हाल है। पीड़ित परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
