Shamli UP: सरकारी आवास पर विधायक थानाभवन अशरफ़ अली ख़ान की शिष्टाचार मुलाक़ात

लखनऊ आज माननीय ऊर्जा मंत्री श्री अरविंद कुमार शर्मा जी से लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर विधायक थानाभवन अशरफ़ अली ख़ान की शिष्टाचार मुलाक़ात हुई।

बैठक के दौरान विधायक श्री अशरफ़ अली ख़ान ने जनपद शामली के थाना भवन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा जलालाबाद तथा कस्बा थानाभवन के बिजली उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाए जाने की आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की।

विधायक महोदय ने बताया कि दोनों उपकेंद्रों पर 5 एम.वी.ए. के पावर ट्रांसफॉर्मर स्थापित हैं, जबकि क्षेत्र में उपभोक्ताओं की लगातार बढ़ती संख्या और लोड बढ़ने के कारण वर्तमान क्षमता अपर्याप्त हो चुकी है।

उन्होंने माननीय ऊर्जा मंत्री जी से आग्रह किया कि

कस्बा जलालाबाद एवं कस्बा थानाभवन टाउन विद्युत उपकेंद्रों पर स्थापित 5 एम.वी.ए. ट्रांसफॉर्मरों को बदलकर 10 एम.वी.ए. क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएँ, ताकि क्षेत्र में सुचारु विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

माननीय मंत्री श्री अरविंद शर्मा जी ने इस विषय पर सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि विभाग इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करेगा और आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर कराई जाएगी।

बैठक में क्षेत्र की अन्य विद्युत व्यवस्थाओं एवं जनहित से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की गई

—अशरफ़ अली ख़ान

विधायक, थाना भवन (शामली)

राष्ट्रीय लोकदल (RLD)

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts