धारा लक्ष्य समाचार पत्र
पचपेड़वा/बलरामपुर। महिला एवं बाल सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत सोमवार 01 दिसंबर 2025 को थाना पचपेड़वा पुलिस द्वारा शिक्षण संस्थान जानकी देवी इंटर कॉलेज, त्रिलोकपुर में एक जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री जितेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में आयोजित हुआ। चौपाल का संचालन थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश चौहान के मार्गदर्शन में एंटी रोमियो टीम और मिशन शक्ति टीम ने किया।
चौपाल में छात्र-छात्राओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन के महत्व के साथ-साथ बाल विवाह, पाक्सो एक्ट, साइबर क्राइम, बाल श्रम और यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बच्चों को बताया गया कि किसी भी प्रकार की परेशानी या अपराध की सूचना तुरंत पुलिस या संबंधित हेल्पलाइन पर दें।
टीम ने उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए—
👉 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन
👉 1090 वूमेन पावर लाइन
👉 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन
👉 1930 साइबर हेल्पलाइन
👉 112 पुलिस आपातकालीन सेवा
👉 108 एंबुलेंस सेवा
👉 102 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य सेवा
इसके साथ ही छात्रों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना और वृद्धा पेंशन के बारे में भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में कानून के प्रति समझ बढ़ाना और उन्हें सुरक्षित, जागरूक एवं आत्मनिर्भर बनाना रहा। उपस्थित छात्र-छात्राओं ने पुलिस टीम की इस पहल की सराहना की।
