Barabanki Uttar Pradesh: नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ

हैदरगढ़ बाराबंकी। नगर पंचायत हैदरगढ़ के रामेश्वरम शिवाला मार्ग पर नवज्योति प्रतिष्ठान के निकट मोबाइल शॉप का सेवानिवृत्त बीएसएनएल कर्मी सुहैल अहमद और नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

चैयरमैन आलोक तिवारी ने कहा इस मोबाइल शॉप के खुलने से क्षेत्र के लोगों को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की अधिक से अधिक सुविधाएं मिलेगी। वर्तमान समय में मोबाइल लोगों की जरूरत का साधन बन गया है। इस टेक्नोलॉजी का रोजाना विस्तार हो रहा है। इसकी जरूरत अभी के समय में हर व्यक्ति को है। इसके बिना लोगों के कई काम बाधित हो जाते हैं।

मोबाइल टेक्नोलॉजी के जरिए एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से आसानी से जुड़ जाता है। दुकान संचालक शादाब अहमद ने अध्यक्ष आलोक तिवारी को भगवान श्री राम का मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से व्यापार संगठन अध्यक्ष योगेश द्विवेदी नितिन मौर्य पूर्व सभासद स्कंद तिवारी पत्रकार शिवम विष्णु शुक्ला ऋषभ शुक्ला दिव्यांश श्रीवास्तव पत्रकार मुन्ना सिंह मोहित शर्मा रामशरण साहू आदि मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts