Amethi UP : अमेठी में आम आदमी पार्टी के दर्जनों पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से दिया इस्तीफ़ा

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

अमेठी।
दिनांक 01 दिसंबर 2025 को आम आदमी पार्टी अमेठी के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से पार्टी से इस्तीफ़ा देते हुए अपना त्यागपत्र निर्वतमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह को भेज दिया। पदाधिकारियों ने पार्टी के उच्चस्तरीय नेतृत्व की कार्यप्रणाली से असंतोष को मुख्य कारण बताया है।

सामूहिक इस्तीफा देने वालों में जिलाध्यक्ष हरीशंकर जायसवाल, जिला महासचिव धर्मेन्द्र शुक्ल एडवोकेट, जिला कोषाध्यक्ष संदीप कसौंधन, जिला संगठन मंत्री शिवम प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार सरोज, नगर अध्यक्ष घनश्याम सोनी, नगर मंत्री मो. सरदार, व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सतीश विश्वकर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मुनव्वर अली शैफी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राम निरंजन कोरी, महिला प्रकोष्ठ जिला महासचिव कविता कश्यप, महिला प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी देवी, नगर मंत्री शलीम राइन, नगर संगठन मंत्री रियाज बौफी, नगर उपाध्यक्ष तौफीक समेत लगभग पचास से अधिक कार्यकर्ता शामिल रहे।
सभी पदाधिकारी सामूहिक रूप से सगरा तिराहा, अमेठी स्थित कार्यालय पहुंचे और अपने त्यागपत्र जिला अध्यक्ष को सौंपे। जिलाध्यक्ष हरीशंकर जायसवाल ने सामूहिक इस्तीफे स्वीकार करते हुए स्वयं भी अपना त्यागपत्र प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह को भेज दिया।

सूत्रों के अनुसार, सामूहिक इस्तीफा प्रदेश नेतृत्व को औपचारिक रूप से भेजा जा चुका है, जिसे जल्द ही प्रक्रिया के तहत स्वीकार किए जाने की संभावना है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts