धारा लक्ष्य समाचार सोनू जंग
कांधला। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पड़ोसी युवक पर होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए दोबारा से संबंध नहीं बनने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने सोमवार को थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसके पड़ोस के युवक के साथ पीड़िता की दो वर्ष पूर्व दोस्ती हुई थी।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी कई महा पूर्व उसे बागपत के कस्बा बडौत के होटल में ले गया और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। आरोपी ने दुष्कर्म का वीडियो बनाकर अपने मोबाइल के कमरे में कैद कर लिया। आरोप है कि उसके बाद से आरोपी युवक लगातार उसे ब्लैकमेल करते हुए वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता रहा और दुष्कर्म करता रहा।
पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी आरोप है कि वह अपने घर के बाहर नल से पानी भर रही थी। तभी दो युवक आए और पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी के पिता ने उसके पिता को थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू में बुलाया और कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित महिला ने आरोपी सहित कई लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच करने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
