सीएमओ डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने किया निरीक्षण
धारा लक्ष्य समाचार
विनय कुमार
बलरामपुर ब्यूरो चीफ जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी के निर्देश पर विकास खंड उतरौला के ग्राम गरीब नगर में आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गईं तथा लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए।
कैंप में कुल 45 लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए गए, जिससे वे निःशुल्क इलाज की सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 72 ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, सामान्य रोगों की जांच और परामर्श सेवाएँ शामिल रहीं।
शिविर का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने स्वयं किया। उन्होंने कार्ड निर्माण की प्रक्रिया, स्वास्थ्य परीक्षण व्यवस्था और ऑन-ग्राउंड टीमों द्वारा दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। सीएमओ ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य सबसे गरीब और जरूरतमंद लोगों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना है, और जिले में इस दिशा में लगातार प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला डॉ चंद्र प्रकाश, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार शुक्ला, डीएमओ राजेश पाण्डेय, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, सहायक शोध अधिकारी सिद्धार्थ गुप्ता सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से स्वास्थ्य सेवाएँ सीधे गाँव तक पहुंचती हैं और आयुष्मान कार्ड बनने से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बड़ी राहत मिलती है। सीएमओ ने आगामी दिनों में अन्य ग्राम पंचायतों में भी ऐसे शिविर आयोजित करने की जानकारी दी।
