छत्तीसगढ़ के मुंगेली में दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन चिमनी गिरने से 30 से अधिक लोग मलबे में दबे, 8 की मौत

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुंगेली में गुरुवार को एक निर्माणाधीन स्टील प्लांट की चिमनी गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. इस दर्दनाक हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं 30 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए. इस घटना के जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकला जा रहा है. इस हादसे की जानकारी देते हुए कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि मजदूरों का रेस्क्यू मिशन जारी है, वो खुद इस समय घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

मौके पर मची चीख पुकार
फैक्ट्री की चिमनी मजदूरों के ऊपर पर गिरते ही चीख पुकार मच गई। काम कर रहे कई मजदूर दब गए। करीब 30 से अधिक मजदूर दब गए हैं जिनको बचाने के लिए घटनास्थल पर रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है। अभी तक कुछ मजदूरों के मौत की खबर सामने आ रही है। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर राहुल देव भी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि मजदूरों का रेस्क्यू मिशन जारी है।

सीएम साय ने हादसे पर जताया दुख
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने भी इस हादसे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुंगेली जिले के रामबोड़ गांव स्थित स्मेल्टर्स प्लांट में औद्योगिक दुर्घटना का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को राहत और बचाव कार्य हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसकी सतत निगरानी भी की जा रही है। ईश्वर से मलबे में दबे मजदूरों के सकुशल होने एवं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

डेप्युटी सीएम रेस्क्यू की ले रहे पल पल की रिपोर्ट
हादसे को लेकर डेप्युटी सीएम का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुंगेली जिला स्थित सरगांव की स्टील फैक्ट्री में एक दुर्भाग्यजनक घटना की सूचना मिली है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत व बचाव का काम किया जा रहा है। जिले के कलेक्टर, एसपी के साथ में सतत संपर्क में हूं और लगातार राहत और बचाव कार्य की निगरानी कर रहा हूं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts