Amethi UP : युवती ने बीते दिनों गांव के ही युवक से की थी लव मैरिज, आज फांसी के फंदे से लटकती मिली लाश

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

मोहनगंज/अमेठी। जनपद अमेठी के अंतर्गत कोतवाली मोहनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा कमवापुर मजरे नसरतपुर में बीती रात एक नवविवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार कमवापुर निवासी सियाराम शर्मा की 20 वर्षीय पुत्री ममता ने कुछ माह पूर्व अपने ही गांव के निवासी संदीप वर्मा से लव मैरिज की थी। दोनों ने कोर्ट मैरिज कर परिवार की रजामंदी के बिना पति-पत्नी के रूप में साथ रहना शुरू कर दिया था। शादी के बाद ममता अपने ससुराल में रह रही थी।

परिजनों के मुताबिक बीती रात ममता छत पर बने टिनशेड कमरे में गई थी। देर रात जब काफी समय तक वह कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने ऊपर जाकर देखा, जहां ममता का साड़ी के सहारे फांसी पर लटका शव मिला। घटना देखकर परिजन दहशत में आ गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मोहनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई।

थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि लड़की पक्ष की ओर से अभी तक कोई शिकायत या तहरीर नहीं दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारण की पुष्टि की जा सकेगी। रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। परिजन ममता की मौत से व्यथित हैं और पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts