Raybareli UP: रायबरेली में होमगार्डों की मानवता ने बचाई घायलों की जान

जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली

रायबरेली के सिविल लाइन ओवर ब्रिज से उतरते समय एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने स्कूटी सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों सड़क पर गिरकर तड़पने लगे।

यह हादसा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ। उस वक्त एसपी ऑफिस के मुख्य गेट के सामने मोड़ पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान मौजूद थे। होमगार्डों ने फौरन दौड़ लगाकर घायल दंपति को उठाया, उन्हें सड़क किनारे सुरक्षित जगह पर लिटाया और तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी।

कुछ ही मिनटों में 112 पुलिस वाहन पहुंचा और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। होमगार्डों की त्वरित सूझबूझ और मानवीय संवेदना की हर तरफ सराहना हो रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts