Fatehpur Uttar Pradesh: तेलियानी ब्लॉक के मिश्रामऊ गांव में बन रहा शमशान घाट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा शमशान घाट,घटिया ईंट, घटिया मसाला

धारा लक्ष्य समाचार पत्र 

👉🏼ग्राम प्रधान के घर की पुरानी ईंट का हुआ प्रयोग…!

👉🏼जिम्मेदार अधिकारी साध गए चुप्पी…!

👉🏼 कार्यदायी संस्था सवालों के घेरे में…!

👉🏼ग्रामीणों ने जिला अधिकारी रविंद्र सिंह से की शिकायत…!

फतेहपुर। जिले के तेलियानी विकास खंड के गांव मिश्रामऊ में लगभग 25 लाख रुपये की लागत से कार्य दायी संस्था ग्राम पंचायत ने गांव से दूर नहर के किनारे शमशान घाट का निर्माण शुरू कराया है इसमें जिस तरह की ईंट का प्रयोग किया गया है उससे देखने वालों ने उंगली दबा ली है। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने अपने घर पुराना ईंट निकला कर उसका प्रयोग किया है रात्रि के अंधेरे में स्लेप ढाल दी गई है जिसमे इस तरह के मशाले का प्रयोग किया गया है कि राज मिस्त्री खुद बताते हैं कि बेहद घटिया काम हुआ है। जब इस प्रतिनिधि ने स्थलीय दौरा किया तो नहर किनारे भैंस चरा रहे राम भवन ने बताया कि बहुत खराब मशाला लगा है ईंट की क्वालिटी खुद देख लीजिए।

इस सम्बंध में जब ग्राम पंचायत अधिकारी स्वप्निल द्विवेदी से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। ए डी ओ पंचायत तेलियानी ने कहा आपात स्थिति में प्रयाग राज जा रहा हूं।

अब सवाल उठता है कि इस कार्य की जिम्मेदारी किसकी है। यह सवाल तो पूंछा ही जायेगा?

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts