Barabanki Uttar Pradesh:विश्व दिव्यांग दिवस पर 70 दिव्यांग लाभार्थियों को वितरित किए गए सहायक उपकरण

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

बाराबंकी। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर बुधवार को विकास भवन परिसर में सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद के दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मती राजरानी रावत और विधान परिषद सदस्य श्री अंगद सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में 70 दिव्यांग लाभार्थियों को सहायक उपकरण वितरित किए गए।

इनमें 35 ट्राईसाइकिल, 12 एम आर किट, 10 स्मार्ट केन, 06 व्हीलचेयर तथा 07 कान की मशीन शामिल रहे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मा. अध्यक्ष, जिला पंचायत ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के पुनर्वास और सुविधा के लिए लगातार प्रयासरत है। जनपद में जरूरतमंद दिव्यांगजन को उपयुक्त उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी एजाजुल हक ख़ां सहित अन्य अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts