Barabanki Uttar Pradesh: 171 जोड़ों ने लिए सात फेरे, सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न- गरीब परिवारों के लिए योजना बनी सहारा : अपर्णा यादव

– कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मा. राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

बाराबंकी। रामसनेहीघाट तहसील मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में कुल 171 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इनमें ब्लॉक बनीकोडर के 51, दरियाबाद के 42, सिरौली के 48, पूरे डलई के 24, नगर पंचायत रामसनेही घाट के 2, सिद्धौर के 1 तथा हरख के 3 जोड़े शामिल रहे।

इनमें से 5 जोड़ों का निकाह काजी द्वारा, जबकि शेष का विवाह गायत्री परिवार के पंडितों द्वारा कराया गया। मुख्य अतिथि मा. राज्यमंत्री श्री सतीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामूहिक विवाह के लिए दी जाने वाली धनराशि 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी है, ।

जिससे नए दांपत्य जीवन के लिए मिलने वाली सामग्री और खाते में जाने वाली राशि में बढ़ोतरी हुई है। विशिष्ट अतिथि एवं प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा यादव ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस योजना से गरीब माता–पिता को अपनी बेटियों के विवाह की चिंता नहीं करनी पड़ती, क्योंकि सभी व्यवस्थाएँ सरकार द्वारा कराई जा रही हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts