Barabanki Uttar Pradesh: धान खरीद में तेजी लाएँ, किसानों को कतई न हो असुविधा–डीएम

बिना सूचना अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश जनपद में 6182 किसानों से हो चुकी है 30752 मीट्रिक टन धान खरीद

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

बाराबंकी।  :- जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में जनपद में संचालित धान खरीद की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में संपन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी निरंकार सिंह, डिप्टी आर0एम0ओ0 श्री राजीव कुलश्रेष्ठ सहित राइस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी और विभिन्न राइस मिलों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

जिलाधिकारी ने जनपद के सभी धान खरीद केंद्रों पर की जा रही खरीद की विस्तार से समीक्षा की और स्पष्ट कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि केंद्रों पर खरीदे गए धान का उठान किसी भी स्थिति में विलंबित न हो तथा इसे अनुबंधित राइस मिलों को तत्काल भेजा जाए, ताकि धान खरीद की गति बनी रहे।

और किसानों को राहत मिले। डिप्टी आरएमओ द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के लक्ष्य 175000 मीट्रिक टन के सापेक्ष अब तक कुल 6182 किसानों से 30750 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

समीक्षा के दौरान यह जानकारी सामने आई कि जनपद में कुल 379 अनुबंध किए जाने थे, किन्तु अब तक मात्र 163 अनुबंध ही अंतिम रूप ले सके हैं। इस पर जिलाधिकारी ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि संबंधित केंद्र प्रभारी मिल संचालकों के साथ समन्वय बनाकर सप्ताह के अंत तक सभी अनुबंध प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराए।

बैठक में फोर्टिफाइड राइस कर्नेल (एफ0आर0के0) तथा अन्य तकनीकी मुद्दों पर राइस मिलर्स द्वारा अवगत कराई गई समस्याओं पर जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए निर्देश दिया कि इन सभी बिंदुओं को शासन को भेजकर शीघ्र समाधान प्राप्त किया जाए, ताकि खरीद कार्य निर्विघ्न रूप से संपादित हो सके।जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों के हित सर्वोपरि हैं, ।

और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि धान खरीद, उठान एवं भुगतान कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा या अवरोध न रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं राइस मिल संचालकों से अपील की कि सामूहिक प्रयासों के साथ धान खरीद को पूर्णतया सुचारु, समयबद्ध और पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराया जाए।

बिना सूचना अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश

समीक्षा बैठक के दौरान बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित पाए गए ए.आर. कोऑपरेटिव, मंडी सचिव बाराबंकी तथा पीसीयू के जनपदीय खरीद प्रभारी के विरुद्ध जिलाधिकारी ने कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनुपस्थित अधिकारियों का वेतन बाधित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts