Sitapur Uttar Pradesh: वक्फ संपत्तियों की ऑनलाइन अपलोडिंग की समय-सीमा बढ़ाने की मांग—जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

जिलाधिकारी को दिया गया मुख्य ज्ञापन, एक प्रति अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को भी सौंपकर संगठन ने समय बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया

धारा लक्ष्य समाचार 

सीतापुर से शफीक अहमद की रिपोर्ट

सीतापुर। वक्फ संपत्तियों को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किए जाने की प्रक्रिया में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए जमीयत उलेमा-ए-हिंद, जिला सीतापुर ने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपकर समय-सीमा बढ़ाने की मांग की है। इसके पश्चात ज्ञापन की एक प्रति जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को भी प्रदान की गई।

संगठन ने बताया कि वक्फ संपत्तियों का ऑनलाइन अपडेट सरकार की गाइडलाइन के अनुसार चल रहा है, लेकिन जिले में संपत्तियों की संख्या अधिक होने और फील्ड से सूचनाएँ एकत्र करने व सत्यापन में समय लगने के कारण निर्धारित अवधि में सभी डेटा अपलोड करना संभव नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा पोर्टल के धीमे चलने और नेटवर्क समस्याओं ने भी कार्य की गति को प्रभावित किया है।

ज्ञापन में स्पष्ट किया गया कि जमीयत उलेमा उत्तर प्रदेश एवं वक्फ परिषद की ओर से धारा-37 के अंतर्गत उपलब्ध रजिस्टर-11 की प्रतियाँ मौजूद हैं, परंतु विस्तृत डेटा संग्रह और अपलोड में अधिक समय की आवश्यकता है।

सचिव मौलाना वकील अहमद कासमी और अध्यक्ष मौलाना मो. उस्मान कासमी ने प्रशासन से कम से कम एक माह का अतिरिक्त समय प्रदान करने की मांग की, ताकि जनपद की सभी वक्फ संपत्तियाँ सही व पूर्ण रूप से ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज की जा सकें।

संगठन ने उम्मीद जताई है कि जिलाधिकारी महोदय इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts