Balrampur Uttar Pradesh: एच.आर.ए. इंटर कॉलेज में अलंकरण समारोह आयोजित

धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार

बलरामपुर ब्यूरो चीफ उतरैला शहर के प्रतिष्ठित एच.आर.ए. इंटर कॉलेज में 3 दिसम्बर दिन बुधवार को एक भव्य अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में चुने गए छात्र परिषद के सदस्यों को उनके दायित्व सौंपे गए। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री वी के श्रीवास्तव, प्रबंधक श्री अंसार अहमद खान, शिक्षकगण, और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। समारोह की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक अंसार अहमद खान की वार्ता से हुई। सदस्यों को निम्न प्रकार से सम्मानित किया गया।

हेड बॉय: निखिल सिंह कक्षा 12,हेड गर्ल: तबस्सुम बनो कक्षा 12,प्रीफेक्ट बॉय: सुरेंदर कुमार कक्षा 12,प्रीफेक्ट गर्ल : हाफिज़ाबी कक्षा 12

विभिन्न हाउस के कैप्टन और वाईस कैप्टन पद धारकों ने भी इस दौरान अपनी ज़िम्मेदारी ली।

बीरबल साहनी हाउस से कैप्टन अरबाज़ खान कक्षा 12 वाईस कैप्टन महमूदा कक्षा 12,ए पी जे अब्दुल कलाम हाउस से कैप्टन रेहान खान कक्षा 12 वाईस कैप्टन वंदना कक्षा 12,विक्रम साराभाई हाउस से कैप्टन तबस्सुम बानो कक्षा 12 वाईस कैप्टन फलक खान कक्षा 12,सतीश धवन हाउस से कैप्टन आदित्य पांडे कक्षा 11 वाईस कैप्टन अरीका वसीम कक्षा 10

प्रधानाचार्य और प्रबंधक महोदय ने छात्र परिषद के सदस्यों को बैज और पट्टी पहनाकर विधिवत रूप से सम्मानित किया। इस दौरान पूरे कॉलेज परिसर में उत्साह का माहौल था। विद्यालय के प्रबंधक अंसार अहमद खान ने अपने संबोधन में कहा कि नेतृत्व केवल पद से नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और ईमानदारी से आता है।

उन्होंने छात्र परिषद को छात्रों और प्रबंधन के बीच एक मजबूत कड़ी के रूप में कार्य करने और विद्यालय के अनुशासन को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। आगे उन्होंने नई परिषद को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वे विद्यालय के गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने छात्रों को समर्पण, टीम वर्क और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ काम करने का संदेश दिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts