Bahraich Uttar Pradesh: नानपारा मण्डी में स्थापित क्रय केन्द्रों का एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने किया निरीक्षण

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

बहराइच 03 दिसम्बर। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत जनपद में संचालित धान क्रय का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति नानपारा में खाद्य विभाग द्वारा स्थापित 05 धान क्रय केन्द्रों व 02 मक्का क्रय केन्द्रों का निरीक्षण निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्रीमती जौहरी द्वारा खरीद, स्टाक एवं बोरा रजिस्टर, क्रय एवं शिकायत पंजिका सहित अन्य अभिलेखों, कृषको को किये गये भुगतान, आनलाइन फीडिंग की स्थिति, क्रय तक पट्टी, टीसीडीसी/मूवमेंट चालान सहित कृषकों की सुविधा हेतु की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

क्रय केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने उपज की तौल करा रहे किसानों से क्रय केन्द्र की व्यवस्थाओं, उपज की तौल में होने वाली असुविधाओं इत्यादि के बारे में जानकारी करने पर किसानों की ओर से कोई भी प्रतिकूल तथ्य प्रकाश में न आने पर संतोष व्यक्त करते हुए क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि कृषकों की उपज को शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार खरीदा जाये।

क्रय केन्द्र पर आने वाले कृषकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। क्रय केन्द्रों के माध्यम से हो रही कम खरीद पर एसडीएम ने असंतोष व्यक्त करते हुए सम्बन्धित को निर्देश दिया कि कृषकों से समन्वय स्थापित कर लक्ष्य के अनुरूप खरीद सुनिश्चित करें। उन्होंने क्रय केन्द्र प्रभारियों को यह भी निर्देश दिया कि क्रय किये गये धान खरीद को सुरक्षित ढंग से रखा भी जाय।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts