धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार
बलरामपुर ब्यूरो चीफ उतरौला भाजपा विधायक रामप्रताप वर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र उतरौला के अंतर्गत ग्राम पंचायत, सोमरहा रेहरा मण्डल शक्तिकेंद्र बढ़या फरीद खा बूथ संख्या 325 एवं बूथ संख्या 326 पर पहुँचकर मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा किया।
इस दौरान बीएलओ से मुलाकात कर कार्यक्रम की प्रगति, व्यवस्थाओं तथा आवश्यक सुधारों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। साथ ही, मतदाता सूची को और अधिक सटीक एवं अद्यतन बनाने हेतु आवश्यक निर्देश भी प्रदान किए। विधायक रामप्रताप वर्मा ने कहा कि नागरिकों का सहयोग इस अभियान की सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है।
उन्होंने बताया कि कई परिवार पूरे उत्साह के साथ SiR फॉर्म भर रहे हैं और आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे कार्य सुव्यवस्थित गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि परिवार में कोई व्यक्ति 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है तो उसका नाम जोड़ने के लिए प्रमाण अवश्य दें, साथ ही यदि किसी सदस्य का निधन हो गया है तो उसका नाम हटवाना भी जरूरी है ताकि मतदाता सूची सही बन सके।
स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल का स्वागत किया है और कहा है कि siR प्रक्रिया से मतदाता पहचान और मतदान व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में यह अभियान चरणबद्ध तरीके से संचालित किया जा रहा है और इसे समय पर पूर्ण करने के लिए प्रशासन पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रहा है।
