एसडीएम की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार, रो पड़ा गांव, बिहार में गोली मारकर हत्या का मामला
धारा लक्ष्य समाचार पत्र
बाराबंकी। जिले के हैदरगढ़ निवासी 28 वर्षीय शिक्षिका शिवानी कुमारी की बदमाशों ने बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी। बुधवार सुबह शिवानी कुमारी अपने फारबिसगंज स्थित डेरा से रोज की तरह स्कूटी से मध्य विद्यालय खाबदह कन्हैली जा रही थीं। स्कूल से महज़ 100 मीटर पहले शिवमंदिर के पास, अपाचे बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उनकी स्कूटी के बराबर आकर कनपटी पर सटाकर गोली मार दी।
इस घटना ने जहां नीतीश सरकार की पोल खोल दी है वहीं अब देखना है कि राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार इस बड़ी घटना की सिर्फ कड़ी निंदा करेगी का कोई सख्त कार्रवाई करते हुए अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवानी मैडम मौके पर ही सड़क पर गिर पड़ीं और उनकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीण सुधीर यादव और गौरव कुमार उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल अररिया ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाश बेहद नजदीक से गोली मारकर फरार हो गए।
शिवानी कुमारी पिछले दो साल से नरपतगंज के इस स्कूल में तैनात थीं और फारबिसगंज में किराये पर रहती थीं। घटना की सूचना पर एसपी अंजनी कुमार, फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। एसपी ने कहा कातिल चाहे जो भी हो, बच नहीं पाएंगे। हर एंगल से जांच हो रही है, जल्द गिरफ्तारी होगी।
बिहार से जब शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया हर किसी की जुबान पर यही था कि अपराधियों को ऐसी सजा मिले कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति भविष्य में न हो।
