धारा लक्ष्य समाचार पत्र
अमेठी। जिला समाज कल्याण अधिकारी नलिन राज ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सामूहिक विवाह समारोह की तिथि 17 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। कार्यक्रम का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय, गौरीगंज में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों की पुत्रियों के विवाह हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रति जोड़ा ₹1,00,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसमें ₹60,000 कन्या के बैंक खाते में दाम्पत्य जीवन में सहयोग हेतु, ₹25,000 वैवाहिक उपहार सामग्री हेतु तथा ₹15,000 कार्यक्रम आयोजन मद में व्यय किए जाने का प्रावधान है। जिले को इस योजना के लिए 308 जोड़ों का लक्ष्य आवंटित किया गया है।
निर्धारित तिथि को सभी आवेदित पात्र जोड़ों का बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन सुबह 7:00 बजे से कार्यक्रम स्थल पर किया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सभी पंजीकृत पात्र जोड़ों से अनुरोध किया है कि वे समय से पहुंचकर बायोमैट्रिक सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण कराएँ, जिससे योजना का लाभ सुचारू रूप से प्रदान किया जा सके।
