धारा लक्ष्य समाचार पत्र
जगदीशपुर, अमेठी। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ तथा ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन, विकास खण्ड जगदीशपुर के पदाधिकारियों ने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली को अव्यवहारिक करार देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विस्तृत ज्ञापन भेजा है। पदाधिकारियों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी बेहद कमजोर है, कई ग्राम पंचायतों में आवश्यक तकनीकी संसाधन उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली लागू करना जमीनी स्तर पर संभव नहीं है।
संघ ने ज्ञापन में केवल ग्राम सचिवों पर ही यह व्यवस्था थोपे जाने को अनुचित बताते हुए कहा कि यदि सरकार ऑनलाइन उपस्थिति बाध्यकारी करना चाहती है, तो इसे जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारियों पर समान रूप से लागू किया जाए। पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि ग्राम सचिव पहले से ही कई विभागीय योजनाओं और दैनिक कार्यभार से दबे हुए हैं। सीमित साधनों के बीच तकनीकी बाधाओं के कारण कार्य प्रभावित होते हैं, जिससे ग्रामीणों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
संघ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि ग्राम सचिवों की वास्तविक समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उचित समाधान निकाला जाए, ताकि वे बेहतर ढंग से जनसेवा कर सकें।
ज्ञापन सौंपने वालों में सुभाष चंद्र पाण्डेय, ओम प्रकाश, सुभाष पटेल, मनोज कुमार मिश्रा, अतुल कुमार, निशा गौतम, शहंशाह रिज़वी, प्रिया सिंह, अखिलेश गौतम, रजनीश भाष्कर और संजय आनंद सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
