Barabanaki UP: ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के आवाहन पर ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन रहा जारी

खंड विकास अधिकारी प्रियंका सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव को सौंपा ज्ञापन

धारा लक्ष्य समाचार

त्रिवेदीगंज बाराबंकी । ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को ग्राम सचिवों ने धरना प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं उ०प्र० ग्राम विकास अधिकारी संघ (एसोसिएशन) के आह्वान पर आयोजित इस प्रदर्शन में खंड विकास अधिकारी प्रियंका सिंह को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को संबोधित था, जिसमें प्रभावी निर्णय लेने की मांग की गई।

सचिवों ने ग्राम पंचायत अधिकारी ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली का कड़ा विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मूल विभागीय दायित्वों के अतिरिक्त बिना कोई संसाधन उपलब्ध कराए अन्य विभागों के कार्य उनसे लिए जा रहे हैं, जो अव्यवहारिक है। ज्ञापन के माध्यम से सचिवों ने बिना किसी अतिरिक्त संसाधन के उनके व्यक्तिगत मोबाइल फोन का उपयोग फेशियल रिकॉग्निशन, फार्मर रजिस्ट्री, सर्व फैमिली आईडी और अन्य कार्यों के लिए किए जाने पर भी आपत्ति व्यक्त की।

उन्होंने विरोध प्रदर्शन के दिनों में भी ब्लॉक कार्यालय और मुख्य कार्यालय पर बैठकें आयोजित किए जाने पर नाराजगी जताई। सचिवों ने यह भी आरोप लगाया कि उनके साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है और अतिरिक्त गैर-विभागीय कार्य जबरन सौंपे जा रहे हैं। इससे उनके काम का बोझ बढ़ रहा है और उनके मूल कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

अपनी मांगों को लेकर सचिवों ने सभी आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुपों से भी खुद को अलग कर लिया। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण कुमार यादव , सचिव विनय कुमार शुक्ला, निर्देश कुमार, प्रफुल्ल कुमार पटेल, हरी मोहन सक्सेना, संयम कुमार मिश्रा, पवन गौतम, विन्दराज यादव, विशाल गुप्ता , सुबोध केसरवानी, विकास चौधरी, ज्ञान सिंह , सहित कई अन्य ग्राम सचिव शामिल रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts