Sitapur Uttar Pradesh: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सीतापुर में एसआईआर प्रक्रिया की समीक्षा की

कुंडी खटकाओ अभियान’ में जनता से संवाद, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नमिता अवस्थी के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना

धारा लक्ष्य समाचार

सीतापुर संवाददाता — शफीक अहमद

सीतापुर(ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान सीतापुर भाजपा जिला कार्यालय में एसआईआर प्रक्रिया की समीक्षा बैठक की। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं संग तैयारियों का विस्तृत जायजा लेते हुए कहा कि एसआईआर प्रक्रिया लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को और मजबूत करने वाला महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदाताओं और सरकारी कर्मचारियों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए, ताकि प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एसआईआर प्रणाली से देश में रह रहे अनधिकृत विदेशियों की पहचान सुनिश्चित होगी और यह राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिला प्रभारी नीरज सिंह ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता एसआईआर के प्रति गंभीर है और पूरी निष्ठा से कार्य कर रहा है। जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने सभी पदाधिकारियों को शेष दिनों में पूरी ऊर्जा के साथ लक्ष्य पूरा करने का आह्वान किया।

समीक्षा बैठक में बिसवां विधायक निर्मल वर्मा, महमूदाबाद विधायक आशा मौर्य, सिधौली विधायक मनीष रावत, पूर्व विधायक सुनील वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर, अजय गुप्ता, राकेश त्रिपाठी सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

‘कुंडी खटकाओ अभियान’ के तहत जनता से संवाद-बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ‘कुंडी खटकाओ अभियान’ में भाग लेते हुए डोर-टू-डोर संपर्क किया और जनता को एसआईआर प्रक्रिया के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि राष्ट्र सेवा के इस कार्य में पूरी निष्ठा और नियमों के अनुरूप कार्य किया जाए। इस दौरान महमूदाबाद विधायक आशा मौर्य और एमएलसी पवन सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख नमिता अवस्थी के निधन पर शोक व्यक्त-अपने सीतापुर प्रवास के दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भाजपा नेता मुनेंद्र अवस्थी के आवास भी पहुंचे। उन्होंने उनकी दिवंगत पत्नी एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख नमिता अवस्थी के आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की।

उपमुख्यमंत्री ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा और कहा कि नमिता अवस्थी ने जनता और क्षेत्र के लिए हमेशा समर्पित भाव से कार्य किया, उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा।

इस अवसर पर मुनेंद्र अवस्थी, पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी, नामेंद्र अवस्थी, यतींद्र अवस्थी सहित कई पार्टी सदस्य एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को सांत्वना दी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts