Amethi UP : विशेष पुनरीक्षण अभियान तेज, बीडीओ आकांक्षा सिंह ने झोंकी पूरी ताकत

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

अमेठी। जनपद अमेठी के विकास खंड संग्रामपुर और भेटुआ में चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान को युद्ध स्तर पर जारी रखा गया है। आयोग के द्वारा कार्य पूर्ण करने की समय सीमा बढ़ाए जाने के बाद इसे निर्धारित अवधि में पूरा कराने के लिए खंड विकास अधिकारी आकांक्षा सिंह ने पूरी ताकत झोंक दी है।

बीडीओ आकांक्षा सिंह ने सभी रोजगार सेवकों को अपने-अपने क्षेत्र में बीएलओ की मदद करने के निर्देश दिए हैं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य समय सीमा के भीतर मतदाता सूची अद्यतन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कराना है।

इसी क्रम में शनिवार को टिकरी ग्राम पंचायत के पूरे कोदई गांव में टिकरी रोजगार सेवक रामकृष्ण मिश्र को मतदाताओं के फॉर्म भरते हुए देखा गया। क्षेत्रीय टीमों द्वारा घर-घर संपर्क कर पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, संशोधन करने तथा त्रुटियों को सुधारने का कार्य किया जा रहा है।

यह पहल सुनिश्चित करती है कि मतदाता सूची अद्यतन और त्रुटि रहित तैयार हो, जिससे आगामी चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और सुचारु रूप से संपन्न हो सके। स्थानीय नागरिकों ने भी प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts