प्रयागराज जाने की बुकिंग नहीं हुई तो बाईक से ही निकल पड़े मुंबई के गौरव रस्तोगी..!

लखनऊ। मुंबई से 1530 किलोमीटर का सफर तय कर गौरव रस्तोगी प्रयागराज की यात्रा पर बाईक से निकले… उनकी इस यात्रा के दौरान 20 हजार रूपये का खर्च आया… सुजुकी की 3 लाख रुपये की गाडी से मुंबई से प्रयागराज का सफर तय करने वालें गौरव बताते हैं कि यह बाईक हाइटेक बनाई गई हैं… जिसमे एलईडी लगी हैं।

गूगल की मदद से रास्तो की जानकारी उन्हें मिलती रही और वो आगे बढ़ते गए…बाइक में हवा कम होने और पेट्रोल खत्म होने की जानकारी भी मिलती हैं… बाईक से 1530 किलोमीटर का सफर तय करने का कारण बताते हुए उन्होंने बताया कि मैं सनातन संस्कृति को मानता हूं… इस महाकुंभ में डुबकी लगाने का मन था… हजारों कोशिशों के बाद भी ट्रेन, बस और फ्लाइट का टिकट नहीं मिल पाया तो मैं बाईक से ही प्रयागराज तक का सफर तय करने का मन बनाया और मैं मुंबई से निकल गया….!!!

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts