दिल्ली विधानसभा चुनाव: प्रधानमंत्री का ऐलान 5 फरवरी को आप-दा जाएगी और भाजपा आएगी

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पार्टी की जीत का विश्वास जताते हुए कहा कि पांच फरवरी को आम आदमी पार्टी (आप-दा) जाएगी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आएगी।उन्होंने कहा, “पूरी दिल्ली बोल रही है, 5 फरवरी को आप-दा जाएगी और भाजपा आएगी।”
घोंडा विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में सत्तारूढ़ आप पर निशाना साधते हुए कहा कि क्षेत्र के निवासी ऐसी सरकार चाहते हैं जो उन्हें टैंकर माफियाओं से मुक्ति दिलाए और उन्हें नल का पानी उपलब्ध कराए।

पीएम मोदी ने कहा, “यहां का दृश्य दिल्ली के मूड को दर्शाता है, यह दिल्ली के लोगों के जनादेश को दर्शाता है। दिल्ली कह रही है कि अब कोई बहाना, झूठे वादे, लूट, ‘आप-दा’ का झूठ और नहीं चलेगा। यहां के लोग डबल इंजन की सरकार चाहते हैं जो गरीबों के विकास और कल्याण पर काम करेगी। दिल्ली एक ऐसी सरकार चाहती है जो गरीबों के लिए घर बनाए, दिल्ली को एक आधुनिक राज्य बनाए। दिल्ली एक ऐसी सरकार चाहती है जो सभी घरों को नल का जल प्रदान करे और टैंकर माफियाओं से मुक्ति दिलाए। आज पूरी दिल्ली कह रही है, 5 फरवरी को, आप-दा जाएगी, भाजपा आएगी।”

यह भी पढ़ें:मौनी अमावस्या पर अयोध्या में श्रद्धालुओ का उमड़ा जनसैलाब, प्रशासन सतर्क

प्रधानमंत्री ने भाजपा की दिल्ली इकाई की उनके घोषणापत्र के लिए सराहना की, जिसमें दिल्ली की महिलाओं, युवाओं, मध्यम वर्ग, ऑटो चालकों, दुकानदारों, झुग्गीवासियों सहित सभी के लिए कल्याणकारी योजनाओं का वादा किया गया है।उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली भाजपा को बधाई देता हूं। एक जबरदस्त संकल्प पत्र पेश किया गया है। इसमें दिल्ली की महिलाओं, युवाओं, मध्यम वर्ग, ऑटो चालकों, दुकानदारों, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के लिए योजनाओं का वादा किया गया है। 8 फरवरी के बाद जो भाजपा सरकार बनेगी, वह अपने सभी वादे एक निश्चित समय-सीमा में पूरे करेगी। यह मोदी की गारंटी है।”

दिल्ली की स्थिति पर विचार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के करोड़ों नागरिक विकसित भारत के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली देश की विकसित राजधानी नहीं दिखती।पीएम मोदी ने कहा, “देश के करोड़ों नागरिक विकासशील भारत के संकल्प के लिए काम कर रहे हैं। जरूरत है कि विकासशील भारत की राजधानी विकासशील शहर का मॉडल बने। दिल्ली की बदहाली देखकर क्या आप कह सकते हैं कि क्या दिल्ली आधुनिक राज्य की राजधानी है? क्या यह राजधानी जैसी दिखती है? मुझे कोई जवाब देने की जरूरत नहीं है। दिल्ली के करोड़ों नागरिक हमेशा अपनी समस्याओं के बारे में बोलते हैं।”

दिल्लीवासियों से भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने उनके कल्याण और विकास के लिए काम करने का मौका मांगा और कहा, “एक बार कमल को भी देखिए।”अपनी रैली में उन्होंने आप और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने क्रमश: 14 साल और 11 साल तक शासन किया, लेकिन यहां कुछ भी नहीं बदला।

यह भी पढ़ें:जाने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुम्भ हादसे पर क्यों हुए भावुक, न्यायिक जांच के दिए आदेश

प्रधानमंत्री ने कहा, “यह 21वीं सदी है, जिसके 25 साल पूरे हो चुके हैं। शुरुआती 14 साल कांग्रेस ने राज किया, फिर 11 साल आप-दा ने दिए, लेकिन दिल्ली की समस्याएं अभी भी जस की तस हैं। उन्होंने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। किसी ने 14 साल राज किया, किसी ने 11 साल, फिर भी ट्रैफिक, खराब इंफ्रास्ट्रक्चर, सीवेज, प्रदूषण, गंदा पानी जैसी की तैसी ही रही। कुछ भी नहीं बदला। आपका एक वोट दिल्ली की स्थिति बदल सकता है। हमें 11 साल के सारे काम पूरे करने हैं और आने वाले 25-30 साल के लिए काम करना है। इसलिए मैं दिल्ली वालों से अपील करता हूं कि मोदी को दिल्ली के लिए काम करने का मौका दें।”

उन्होंने कहा, मैं देश के लिए काम कर पाया हूं, लेकिन दिल्ली के लिए नहीं। एक बार कमल को भी देख लीजिए। जिस तरह परिवार का मुखिया अपने परिवार का ख्याल रखता है, मैं भी दिल्ली के लिए वैसा ही करूंगा। आपके सपने मेरे सपने होंगे और मैं आपके लिए सब कुछ समर्पित करूंगा। बीजेपी के पास काम करने का ट्रैक रिकॉर्ड है।”

इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नजर लगभग 27 वर्षों के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता हासिल करने पर है। दिल्ली में लगातार 15 वर्षों तक सत्ता में रही कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनावों में झटका लगा है और वह कोई भी सीट जीतने में असफल रही है।
इसके विपरीत, आप ने 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में कुल 70 सीटों में से क्रमशः 67 और 62 सीटें जीतकर अपना दबदबा बनाया, जबकि भाजपा को इन चुनावों में केवल तीन और आठ सीटें ही हासिल हुईं। दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में होंगे और मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts