मीडिया की भूमिका और प्रासंगिकता को परिवर्तनशील माहौल में भी नहीं किया जा सकता कम: सीएम

गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर। लोकतंत्र के चाैथे स्तंभ के रूप में मीडिया को मान्यता दी गयी है। मीडिया ही लोकतंत्र के प्रति सजग प्रहरी के रूप में सबसे महत्वपूर्ण मुद्​दे की ओर आकर्षित कर अन्य तीन स्तंभों को किसी न किसी रूप में झकझोरती है। किन्ही कारणों से छूटे हुए मुद्​दों को सही तथ्यों के साथ प्रस्तुत कर जन सरोकार से जोड़ती है। मीडिया की भूमिका पूरी दुनिया में समय-समय पर अलग-अलग रूप में देखने काे मिली है। गोरखपुर पूर्वी उत्तर प्रदेश का केंद्र बिंदु है।

ऐसे में गोरखुपर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की भूमिका और महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि यहां नई कार्यकारिणी का निर्णय आस-पास के जनपदों और संस्थानाें पर पड़ेगा। इसे ध्यान में रखकर नई कार्यकारिणी को जन सरोकारों से जुड़ करके संवेदनशील बनना होगा तभी नई कार्यकारिणी की भूमिका महत्वपूर्ण और प्रासंगिक होगी। ये बातें मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में आयोजित गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में कही।

कार्यक्रम के दौरान महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपे और बधाई दी।

कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने मीडिया के जरिये अपने करियर को आगे बढ़ाया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में कई ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर को मीडिया के जरिये आगे बढ़ाने का काम किया था। देश के स्वाधीनता आंदोलन में उन्होंने पत्रकारिता के रूप में अपनी अहम भूमिका निभायी थी। इसमें सबसे पहला नाम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का आता है, उन्होंने अपनी लेखनी से समाचार पत्रों को प्रोत्साहित किया था। लोकमान्य तिलक ने जन चेतना को जागरूक करने के लिए गणपति महोत्सव का आयोजन किया। इसके अलावा लाल लाजपत राय, गणेश शंकर विद्यार्थी आदि ने अपनी लिखनी की धार से समाज को नई दिशा दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश ने समय के साथ चलना शुरू किया तो चारो ओर होने लगी प्रदेश की ख्याति की चर्चा

गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रीतेश मिश्र ने कहा कि जब कोई कर्मशील, प्रेरक और निवास्थ्र्य व्यक्ति अपनी उपाधिता से समाज और राष्ट्र को सर्वगाह हाेता है तो संबोधन के लिए बड़े से बड़ा व्यक्ति भी उनके व्यक्तित्व की ऊंचाई का आवह्न कराने में अपना सामथ्र्य साबित नहीं कर सकता है। सबकी वाणी और सबके मन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हम सभी के भाव ऐसे ही जुड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें:महाराणा प्रताप के वंशज राजा अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन, सोमवार को होगा अंतिम संस्कार

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी
रीतेश मिश्र- अध्यक्ष
भूपेंद्र द्विवेदी-उपाध्यक्ष
पंकज श्रीवास्तव- महामंत्री
प्रिंस पांडेय- कोषाध्यक्ष
अंगद प्रजापति- संयुक्त मंत्री
विनय सिंह- पुस्तकालय मंत्री
राजीव कुमार पांडेय- कार्यकारिणी सदस्य
विवेक कुमार- कार्यकारिणी सदस्य
परमात्मा राम त्रिपाठी- कार्यकारिणी सदस्य

समारोह में मंच पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, राजेश त्रिपाठी, प्रदीप शुक्ल, डॉ. विमलेश पासवान, महेंद्र पाल सिंह, पूर्व महापौर अंजू चौधरी, डॉ. सत्या पांडेय, सीताराम जायसवाल, दैनिक जागरण के संपादकीय प्रभारी मदन मोहन सिंह, राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ स्थानीय संपादक व यूनिट हेड पीयूष बंका, स्थानीय संपादक दीप्तभानु डे, दैनिक आज के स्थानीय प्रभारी अखिलेश चंद आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार प्रो.हर्ष कुमार सिन्हा ने किया।

यह भी पढ़ें:गांव-गांव आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण कर बच्चों का भविष्य संवार रही यूपी सरकार

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts