भाजपा राज में यूपी की कानून व्यवस्था ठप-अखिलेश यादव  

लखनऊ । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। अपराधी बेखौफ हैं और सत्ता के संरक्षण में खुलेआम अराजकता फैला रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि शाहजहांपुर में पुलिस को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा गया, वरेली में डीएसपी का घर और गाड़ी जला दी गई, उन्नाव में युवक की हत्या कर दी गई, जबकि जेल में अधिकारी ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ शिकायत कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई के बजाय शिकायतकर्ता पर ही कार्रवाई हो रही है।

राजधानी लखनऊ में इफ्तार के वाद मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर पुलिस का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उप-चुनाव में भाजपा ने पुलिस के जरिए वूथ कैप्चरिंग करवाई और विपक्षी दलों के नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसाकर परेशान किया जा रहा है। जब सरकार खुद पुलिस से गलत काम कराएगी, तो उसे पुलिस के गलत काम भी छिपाने पड़ेंगे।

उन्होंने प्रदेश में ध्वस्त स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था पर भी भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी है, मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा, जबकि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए संभल और औरंगजेव जैसे मुद्दे उछाल रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां पूरी तरह विफल हो चुकी है। महंगाई, वेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। नोटबंदी से भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ वल्कि और बढ़ गया है। दोषपूर्ण जीएसटी व्यवस्था ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी है । जनता महंगाई से त्रस्त है, लेकिन भाजपा समाज में नफरत फैलाकर असली मुद्दों से ध्यान भटका रही है।

यह भी पढ़ें:प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले 17 डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts