हैदरगढ़ बाराबंकी।विकास खण्ड हैदरगढ़ में स्कूल चलो अभियान की रैली का आयोजन किया गया। बच्चों व शिक्षकों ने निकाली स्कूल चलो रैली। आज ब्लॉक संसाधन केंद्र हैदरगढ़ पर प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में स्कूल चलो रैली एवं निपुण विद्यालय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत ने ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो रैली का शुभारंभ किया गया । रैली में परिषदीय विद्यालयों के अध्यापक अध्यापिकाओं एवं बच्चों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। निपुण विद्यालय सम्मान कार्यक्रम में 50 निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापको को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। माननीय विधायक जी ने पूरे मनोयोग से शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन करने वर्तमान सत्र में सभी विद्यालयों को निपुण बनाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में श्री राहुल शुक्ला जी SRG , ARP रमाकांत गुप्ता, शिक्षक संघ मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, ललित शुक्ला, लवकुश, राम शंकर, मोबीन अहमद अमित मिश्रा, विमला सिंह,श्रद्धा मनी, प्रियंका सिंह ,भावना मिश्रा, अभिषेक सिंह, विवेक वर्मा, जितेंद्र वर्मा, श्री प्रकाश, सुनील, कुलवंत सिंह,राम राज सिंह, आशीष तिवारी, अंकित कुमार दुष्यंत सिंह, आशीष त्रिवेदी, कमल बाजपेई आदि सैकड़ों शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
