सृष्टि रचयिता महर्षि कश्यप जन्मोत्सव

 

हवन यज्ञ एवं पूजा अर्चना के उपरांत किया गया भव्य शोभा यात्रा का आयोजन

 

धारा लक्ष्य समाचार

बेहट।

तहसील बेहट क्षेत्र के रोगला हथौली में सृष्टि रचयिता महर्षि कश्यप जन्मोत्सव के अवसर पर हवन यज्ञ एवं पूजा अर्चना के उपरांत भव्य कार्यक्रम एवं शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे महर्षि कश्यप,बाबा कालू धीवर,राधा-कृष्ण,शिव-पार्वती सहित आदि मनमोहक झांकियां के साथ शोभायात्रा गांव के से प्रत्येक गली मोहल्ले से होती हुई वापस शिव मंदिर पर संपन्न हुई।

विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व प्रधान राजू कश्यप ने सृष्टि रचयिता महर्षि कश्यप एवं बाबा कालू के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से उद्घाटन किया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमें महर्षि कश्यप एवं बाबा कालु के बताए गए मार्ग पर चलकर समाज में फैली नशाखोरी दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर करते हुए शिक्षा की ध्यान देना है। ताकि समाज प्रगति की और अग्रसर हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेशपाल कश्यप एवं संचालन डॉ. विजय कश्यप ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजन कश्यप,सुनील कशयप,संजय कश्यप,नकलीराम कशयप, सोमपाल कश्यप, रमेश कश्यप,धूमसिंह कश्यप,विक्की ताजपुरा,ईश्वरचंद,नाथीराम,मोनू कश्यप व ओमवीर कश्यप दाऊदपूरा,मोहित कश्यप,रोहित कश्यप,सतीश कुमार,सुनील कुमार, धर्मपाल कश्यप,जयपाल कश्यप,विनोद कुमार,कुलदीप, जॉनी, रोजी,काजल,सुरेश व वीरवती सहित सैकड़ो लोग एवं महिलाएं उपस्थित रही।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts